लैंड फॉर जॉब मामले में ईडी ने एक बार फिर पूछताछ के लिए लालू यादव और तेजस्वी यादव को समन भेजा है। ईडी ने 22 दिसंबर को तेजस्वी यादव को और 27 दिसंबर को लालू यादव को पेश को कहा है। ईडी के समन को लेकर बिहार में सियासी गहमागहमी बढ़ गई है। बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने इसे केंद्र सरकार की साजिश करार दिया है। वहीं उन्होंने सवर्ण समाज को लेकर एक विवादित बयान भी दिया है।
‘लालू परिवार को तंग किया जा रहा’
दरअसल, बीते दिन गुरुवार को शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर मधेपुरा में आयोजित दलित वंचित अधिकार सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे थे। यहाँ मंच से संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि 2024 में चुनाव है और हम सभी लोगों से आह्वान करते हैं कि अभी से ही सभी लोग एकजूट रहे। आपलोग देख रहे हैं न कैसे लालू प्रसाद यादव पर चारा घोटाले मामले को लेकर सीबीआई में मुकदमा दर्ज किया । लेकिन, जो उच्च जाति के थे उनको सजा नहीं मिली। आप खुद देख लीजिए जगन्नाथ मिश्र को कुछ भी नहीं हुआ। आज भी केंद्र में बैठे लोग लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार को तंग कर रहे हैं।
‘उच्च जाति के लोग से सावधान रहने की जरुरत है’
शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने आगे कहा कि आपलोग सावधान रहें, केंद्र में बैठे संप्रदायिक ताकतों के झांसे में मत आएं। उन्होंने कहा कि उच्च जाति के लोग कैसे होते हैं इसको समझने की जरुरत है। आखिर मधेपुरा की धरती ने ऐसा कौन सा बेटा पैदा किया जिसके जीभ को कटाने की कीमत 10 करोड़ रखी गई? ये कीमत किसने रखी ये सोचने वाली बात है। ये वही लोग हैं जिन्होंने जाति के नाम पर हमारे पुरखे एकलव्य का अंगूठा काटा। ऐसे लोगों से आज भी सवधान रहने की जरुरत है।