सीबीएसई द्वारा पाठ्यक्रम में किए गए बदलाव पर जहां भाजपा नेताओं ने सहमति जताई है। वहीं जदयू इसका विरोध जाता रही है। इसी बीच राज्य के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी (Vijay Kumar Choudhary) ने केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा 10वीं, 11वीं और 12वीं के पाठ्यक्रम में बदलाव को लेकर आपत्ति जताई है। उन्होंने साफ शब्दों में कहा है कि सीबीएसई द्वारा पाठ्यक्रम में ऐसे बदलाव को बिहार सरकार नहीं अपनाएगा।
बिहार में नहीं होंगे बदलाव
शिक्षा मंत्री के अनुसार सीबीएसई पाठ्यक्रम में कि जो बदलाव किया गया है उसका कोई औचित्य नहीं है। उन्होंने साफ कर दिया है की इस बदलाव को बिहार सरकार अपने पाठ्यक्रम में लागू नहीं करेगी। बता दें कि शिक्षा मंत्री ने कहा कि मुगल शासन काल इतिहास का अविभाज्य हिस्सा है। इतिहास से इसे निकालने का कोई मतलब नहीं बनता। इतिहास की जानकारी सभी लोगों को होनी चाहिए। अगर हम इतिहास की कुछ पन्नों को बदल देगे या हटा देंगे तो आगे के लिए हम कभी पुरानी सीख का फायदा नहीं उठा सकेंगे। गुट निरपेक्ष आंदोलन को भी निकालना बिलकुल सही नहीं है। बिहार में कोई बदलाव नहीं किए जाएंगे। पाठ्यक्रम में जो पहले से पढ़ाया जा रहा था वहीं पढ़ाया जाएगा।
यह भी पढ़े: डीएम ने जारी किए नए निर्देश, बदला स्कूलों का टाइम