शारीरिक शिक्षक अभ्यर्थी (physical teacher candidate) आज बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी (Education Minister Vijay Kumar Choudhary) के आवास का घेराव करने पहुंचे हैं। छात्रों का कहना है कि लगभग तीन साल से हम अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। सरकार हमारी मांग नहीं सुन रही है। इसको लेकर आज हम शिक्षा मंत्री के आवास पर पहुंचे हैं। वहीं शिक्षा मंत्री से मिलने के लिए पांच लोगों के प्रतिनिधिमंडल को भेज दिया गया है। बाकी सारे अभ्यर्थी गेट पर आकर नारेबाजी भी कर रहे है। अभ्यर्थी सरकार से जल्द नौकरी देने की मांग कर रहे हैं।
कोरोना का हवाला देकर तीन साल लटकाया
पुरुष अभ्यर्थियों के साथ-साथ महिला अभ्यर्थी भी घेराव में शामिल हुई हैं। साथ हीं हाथों में पोस्टर भी लिए हुए हैं। शिक्षकों का कहना है कि 2019 में परीक्षा दिए थे, 2020 में रिजल्ट आ गया था लेकिन अभी तक हमलोगों की बहाली नहीं हुई है। हमलोग की सरकार से मांग है कि जल्द से जल्द हमलोगों की नौकरी दी जाए। एक शिक्षक ने कहा कि कोरोना का हवाला देकर तीन साल से हमें लटकाया जा रहा है।
तीन साल से मांगों को लेकर प्रदर्शन
वहीं हम लोग का नीट क्लीन परीक्षा रिजल्ट जारी हुआ था। जिसमें 8 हजार की भर्ती में 3530 लोग का मात्र चयन हुआ था। आगे छात्र ने कहा कि मंत्री टीवी अखबार में आते हैं और कहते हैं जल्दी हीं हो जायेगा। तीन साल से हम अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। सरकार हमारी मांग नहीं सुन रही है। अभ्यर्थी ने कहा कि अब हम लोग की उम्र निकल रही है। पता नहीं सरकार कब बहाली करेगी। जबकि हम लोग घर से पैसा भी नहीं लेते। जिंदगी मुश्किल होती जारी है।