देश में ईंधन के दामों में लगातार इजाफा दिख रहा है। जिस कारण लोगों का बजट पूरी तरह से हिल चुका है। वहीं एक बार फिर आज पेट्रोल और डीजल (Petrol and Diesel) की कीमतों में बढ़ोतरी आई है। विगत 17 दिनों में यह 14वीं बार बढ़ा है। वहीं सभी शहरों में पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर के पार जा चुका है। साथ ही कुछ जगहों पर डीजल भी 100 रुपए के पार जा चुका है। जिन राज्यों में बिहार भी शामिल है। जिसे लेकर तमाम विपक्षी पार्टियां सरकार पर लगातार हमलावर है।
एक बार फिर से बढ़ी तेल की कीमतें
बता दें कि तेल कंपनियों ने 6 अप्रैल को पेट्रोल और डीजल के रेट जारी कर दिए हैं। इसके तहत, राज्य में तेल की कीमत बहुत ज्यादा बढ़ चुकी है। जहां पिछले 17 दिन के भीतर राज्य में पेट्रोल में 12.75 रुपए और डीजल में 12.22 रुपए की बढ़ोतरी की गई है। जिसके कारण आम लोगों को महंगाई की भयंकर मार झेलनी पड़ रही है। बताया जा रहा है कि बुधवार को पेट्रोल में 1.26 रुपए और डीजल में 1.20 रुपए का उछाल देखा गया है। वहीं मंगलवार को पेट्रोल की कीमत 117.39, जो बढ़कर अब 118.65 रुपए हो गया है।
पटना में पेट्रोल 116.29 रुपए
नए रेट के अनुसार डीजल 102.11 रुपए से बढ़कर 103.31 रुपए हो चुका है। जिसे इस साल का सबसे अधिक कीमत बताया जा रहा है। साथ ही पटना की बात करें तो यहां पेट्रोल 116.29 रुपए और डीजल 101.12 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। इसके अलावे कई जिलों में ईंधन के दामों में मामूली बढ़ोतरी हुई है।