RBI के 2 हजार का नोट वापस लेने का ऐलान करने के बाद इसका असर दिखने लगा है। जहां 2000 का नोट मार्केट से गायब हो गए थे, वहीं आरबीआई के एक फैसले के बाद नोट मार्केट में दिखने लगे है। 2000 का नोट लिए लोगों की भीड़ मार्केट में बढ़ने लगी है। लोग ज्वेलरी खरीदने, गाड़ियों में पेट्रोल भरवाने के लिए दो हजार के नोट का इस्तेमाल कर रहे है। हालांकि इसका फायदा दुकानदार भी खूब उठा रहे है। दुकानदारों ने भी नये नियम लागू कर दिए है, दो हजार का नोट देने वाले दो हजार का सामान खरीदेंगें तब दो हजार का नोट लिया जाएगा।
सोफा कारखाने मे लगी भीषण आग ने पूरे कारखाने को किया तबाह
RBI के फैसले का दुकानदार खूब उठा रहे फायदा
दरअसल, रिजर्व बैंक के आदेश के बाद राजधानी पटना के बाद बोरिंग रोड डाकबंगला चौराहे की जेवर दुकानों में 2000 के नोट लेकर सोना चांदी खरीदने वाले ग्राहकों की भीड़ बढ़ गई है। इसके साथ ही लोग मॉल में भी 2000 के नोट लेकर जा रहे है। लगातार 2000 के नोट सामने आने पर किराना दुकानदार ने कहा है कि 2000 का नोट देने वाले को पूरे 2000 हजार का सामान खरीदना पड़ेगा। तभी 2000 का नोट लेंगे, वरना 2000 का नोट नहीं लिया जाएगा।
इतना ही नहीं पेट्रोल पंप पर भी ग्राहक 2000 का नोट लेकर पेट्रोल डलवाने पहुंच रहे हैं और उन्हें भी पूरे पैसे का पेट्रोल डलवाना पड़ रहा है।फिलहाल आरबीआई के आदेश के बाद अभी 2000 हजार का नोट बदलने के बैंकों में भीड़ नहीं दिख रही है। उम्मीद जताई जा रही है कि सोमवार से लोगों की कतार बैंकों में देखने को मिल सकती है।
30 सितंबर तक बदल सकेंगे 2000 का नोट
बता दें कि RBI ने 2000 रुपए के नोट को चलन से वापस लेने का ऐलान किया दिया है। इसको लेकर 19 मई 2023 को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने एक नया सर्कुलर जारी किया है। इस सर्कुलर में RBI ने कहा है कि 2000 रुपए के नोट को चलन से वापस ले लिया जाएगा। लेकिन यह वैध मुद्रा बना रहेगा। RBI का कहना है कि 23 मई, 2023 से किसी भी बैंक में एक समय में 2000 रुपये के नोटों को अन्य मूल्यवर्ग के नोटों में बदलने की सीमा 20,000 रुपए तक की जा सकती है। सभी बैंक 30 सितंबर, 2023 तक 2000 रुपये के नोटों के लिए जमा या विनिमय सुविधा प्रदान करेंगे।