पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर चतरा में एक्शन में रहेगा सीआरपीएफ का रैफ बटालियन
CHATRA : चतरा में शांति और शौहार्दपूर्ण वातावरण में आगामी पर्व संपन्न कराने व लोगों में सुरक्षा की भावना जागृत करने को ले पुलिस पूरी तरह कमर कस चुकी है। पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर एसपी राकेश रंजन के नेतृत्व में एसडीपीओ अविनाश कुमार पारा मिलिट्री फोर्स रैफ के जवानों व अधिकारियों संग अपनी तैयारियों को पुख्ता करने में जुटे हैं। इस निमित्त जिले में पहली बार पुलिस के अधिकारी सेंट्रल सेक्यूरिटी फोर्स के जवानों संग संयुक्त रूप से असामाजिक तत्वों और उपद्रवियों को चेतावनी भी दे रहे हैं, ताकि उनके द्वारा किए जा रहे गैर कानूनी कुकृत्यों के असफल प्रयासों को भी ससमय नेस्तनाबूद किया जा सके। इसी अभियान के तहत बीते गुरुवार को शहर के चौक-चौराहों समेत विभिन्न इलाकों में एसडीपीओ व थाना प्रभारी ने सीआरपीएफ की रैफ बटालियन के अधिकारियों व जवानों संग उपद्रवियों व हुड़दंगियों से निबटने के किये गए तैयारियों का संयुक्त रूप से मॉकड्रिल किया। मॉकड्रिल के माध्यम से जवानों ने असामाजिक तत्वों और उपद्रवियों से सख्ती से निपटने को ले किये गए तैयारियों का प्रदर्शन किया। देर शाम शहर के विभिन्न मोहल्लों में पुलिस और रैफ के अधिकारियों ने अत्याधुनिक हथियारों से लैश जवानों संग फ्लैग मार्च किया। मौके पर एसडीपीओ ने कहा की हम असामाजिक तत्व और उपद्रवियों पर पैनी नजर बनाए रखेंगे। शहर को अशांत करने की हर एक सटीक सूचना तंत्र पर क्विक एक्शन होगा। उन्होंने आम लोगों से निर्भीक होकर घरों से निकलने और अपना काम करने की अपील की।