पटना सिटी में अपराध की योजना बना रहे अपराधियों को हथियार सहित पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए अपराधियों के पास से एक देसी कट्टा, चार जिंदा गोली, चार चाकू व तीन मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है। पकड़े गए अपराधियों की पहचान विशाल राज, रोहित कुमार, गोलू कुमार, चंदन कुमार, स्पर्श कुमार, राहुल कुमार, गोलू कुमार व दीपक कुमार के रूप में किया है। वहीं इस मामले में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शरथ आर एस का कहना है कि गुप्त सूचना के आधार पर आलमगंज थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर त्वरित कार्रवाई की गई।
इस दौरान एक साथ आठ अपराधियों को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया गया। ये अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। वहीं पकड़े गए अपराधी के बारे में कहा जा रहा है कि पहले भी कई बार जेल जा चुके है। साथ ही अभियुक्तों की गिरफ्तारी के बाद मेहंदीगंज एवं बाईपास थाना के कुछ चोरी का खुलासा हुआ है। फिलहाल पुलिस पकड़े गए सभी अपराधियों के अपराधिक इतिहास खंगालने में जुटी है।