RAMGARH : विद्युत विभाग कार्यालय रामगढ़ में सोमवार को प्रेस वार्ता का आयोजन हुआ। एसी संतोष कुमार सिंह ने कहा कि जिन उपभोक्ताओं का लोड 5 किलोवाट या उससे कम है वे वन टाइम सेटलमेंट के दायरे में आयेंगे। बताया कि इसके तहत दिसंबर तक जिन उपभोक्ताओं का बकाया है उन्हें 5 किस्तों में राशि अदा करने की सुविधा दी जाएगी। इसके लिए उपभोक्ता को एक कार्ड निगत किया जाएगा। वे जब किस्त जमा करने आएंगे तो कार्ड नंबर की इंट्री के साथ उनकी किस्त जमा ली जाएगी। एसी ने बताया कि इस कार्य में मुखिया और जिला परिषद का भी विभाग सहयोग लेगी। वन टाइम सेटलमेंट के लिए 8-10 लोगों को शिविर में लानेवालों को विद्युत विभाग की ओर से सम्मानित किया जाएगा। मौके पर रामगढ़ के कार्यपालक अभियंता देशराज, कुजू कार्यपालक अभियंता नौलेश कुमार, जेई अनिल कुमार मरांडी, अंजनी कुमार, पारसनाथ तिवारी मौजूद थे।