छपरा शहर के रामनगर छपरा बाईपास रोड में सोमवार की रात्री में 33 kv विद्युत ताड़ पर एक विशालकाय पेड़ गिर गया। इससे शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र तक बिजली बाधित हो गई है। जिसकी वजह से बिजली आने में काफी समय लग सकता है। वहीं इसको लेकर सदर विद्युत अभियंता ने बताया कि जिस तरह से पेड़ के गिरने से बिजली बाधित हुई है सुधार में काफी समय लग सकता है। प्रभुनाथ नगर से चलने वाले सभी 11 केवी फीडर जैसे नैनी ,खैरा ,साढा़ आंशिक रूप से बंद रहेगा। अगर बिजली थोड़ी देर के लिए भी किसी प्रकार से व्यवस्था करके दी जाती है तो क्षेत्र वासि बिजली से संबंधित अपने सभी काम जल्द से जल्द निपटा ले।
आंगनबाड़ी सेविकाओं ने किया आरजेडी कार्यालय का घेराव, तेजप्रताप ने दिया मांग पूरी करने का आश्वासन