रेलवे में नौकरी के बदले जमीन मामले में राजद सुप्रीमो लालू यादव और बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को समन भेजा गया है। लालू यादव को 27 दिसंबर को ईडी के दफ्तर जाना होगा वहीं 5 जनवरी को तेजस्वी यादव को। इसको लेकर बिहार में सियासत तेज हो गई है। विपक्षी पार्टियों द्वारा लगातार केंद्र सरकार पर सीबीआई और ईडी को इशारों पर काम कराने के आरोप लगते रहे है वहीं इसको लेकर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने भी लालू परिवार पर हमला बोला है। सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार में यूपीए की सरकार थी तब भी लोग केंद्रीय एजेंसियों को तोता बताते थे।
छपरा से जाने वाली कई ट्रेनों के रुट में हुए बदलाव, देंखे लिस्ट
2024 में होगी भाजपा की जीत
लालू यादव पर हमला बोलते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि भ्रष्टाचार में लिप्त लोगों को जेल जाना पड़ेगा। लालू यादव के खिलाफ कार्रवाई हो रही है और उन्हें जेल जाना होगी।भ्रष्टाचारियों को लगता है कि सीबीआई और ईडी केंद्रीय एजेंसियों केंद्र सरकार का तोता है केंद्र में जब यूपीए की सरकार थी तब भी केंद्रीय एजेंसियों को केंद्र का तोता बताया जाता था। लेकिन देवगौड़ा जी के समय से सीबीआई लालू यादव के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। वहीं 2024 के चुनाव को लेकर सम्राट चौधरी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी नीतीश कुमार और लालू प्रसाद दोनों से लड़ेंगी और दोनों को 2024 में हराएगी।