जमशेदपुर के गोलमुरी स्थित एक्सचेंज ऑफिस परिसर में एक दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन किया गया। रोजगार मेला का विधिवत उद्घाटन जमशेदपुर की उपायुक्त विजया जाधव ने किया। उन्होंने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि समय के साथ अब सब कुछ बदल गया है। जरूरत है बदले हुए समय के साथ हमें आगे रहने की तभी हमें रोजगार मिल सकता है। उन्होंने कहा कि आज के समय में स्किल डेवलपमेंट बहुत जरूरी है। इसलिए समय के साथ खुद को अपडेट रखना होगा। तभी हम कदम से कदम मिलाकर चल सकते है। इस रोजगार मेले में टाटा मोटर सहित आदित्यपुर स्माल इंडस्ट्रीज की दो दर्जन से ज्यादा कंपनियों ने स्टॉल लगाया है। वहीं दूसरे राज्यों की भी कंपनियों ने अपना स्टॉल लगा कर युवाओं की बहाली कर रही है। कंप्यूटर की कंपनी भी इस रोजगार मेला में शामिल है।