RAMGARH : रामगढ़ एसडीओ जावेद हुसैन की नेतृत्व में जिला प्रशासन की संयुक्त टीम के द्वारा रामगढ़ के मुख्य व्यवसाय केंद्र थाना चौक, सुभाष चौक, चट्टी बाजार में अतिक्रमण पर कार्रवाई की गई। बता दें कि लगातार शहर में अतिक्रमण की सूचना मिल रही थी, इसको लेकर आज रामगढ़ एसडीओ जावेद हुसैन के नेतृत्व में रामगढ़ शहर सुभाष चौक, थाना चौक, चट्टी बाजार के सभी दुकानों के बाहर लगी गुमटियों एवं अतिक्रमण किए गए जगह को खाली कराया गया। कैंटोनमेंट के कर्मचारियों के द्वारा दुकान के बाहर लगी हुई सामानों को जप्त किया गया और उन्हें ट्रैक्टरों में डालकर कैंटोनमेंट ले जाया गया, साथ ही सभी को या चेतावनी दी गई कि यदि आप दोबारा अतिक्रमण करेंगे तो कैंटोनमेंट के द्वारा आपके ऊपर कार्रवाई भी की जाएगी। इस मौके पर एसडीओ जावेद हुसैन ने बताया कि रामगढ़ शहर के मुख्य व्यावसायिक केन्द्रों जैसे सुभाष चौक, थाना चौक चट्टी बाजार, लोहार टोला वगैरा उसमें आज जिला प्रशासन के संयुक्त टीम के द्वारा एक अतिक्रमण हटाओ अभियान का शुरुआत की गई। उसमें हमारे साथ पुलिस मुख्यालय डीएसपी इंडिया गवर्नमेंट की टीम है, जिला परिवहन पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी रामगढ़ है। हमारा लोगों से भी यह भी अपील है कि जो शहर का जो मुख्य व्यावसायिक केंद्र है हर शहर व्यवसायी चाहता है कि सुव्यवस्थित हो, साफ सुंदर हो। जिला प्रशासन का यही प्रयास है कि व्यवसाय को नुकसान पहुंचाए बगैर हम लोग उसे सुव्यवस्थित करें ताकि आने वाले त्योहारों ट्रैफिक एवं कोई विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न ना हो। इस मौके पर मुख्य रूप से उपस्थित जिला परिवहन पदाधिकारी दिवाकर प्रसाद द्विवेदी, मुख्यालय डीएसपी संजीव कुमार, अंचल अधिकारी रामगढ़, रामगढ़ थाना प्रभारी रोहित कुमार, रामगढ ट्रैफिक प्रभारी एवं कैंटोनमेंट बोर्ड के अधिकारी उपस्थित थे।