बगहा एक प्रखंड के पतिलार पंचायत क्षेत्र से सड़क से अतिक्रमण हटाया गया। पटना उच्च न्यायालय के आदेश पर यह अतिक्रमण हटाया गया। इस दौरान बगहा एक अंचलाधिकारी अभिषेक आनंद ,अपर अनुमंडल पदाधिकारी सरफराज नवाज, थाना प्रभारी चौतरवा सुरेश यादव, कर्मचारी ललितेश्वर शाही , अंचल अमीन पंकज कुमार के साथ ही भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहें । एएसडीएम सरफराज नवाज ने बताया कि छोटेलाल सिंह के द्वारा पटना हाई कोर्ट में सड़क अतिक्रमण को लेकर एक याचिका दायर किया गया था ।
जिसका सीडब्लूजेसी नंबर 3518/23 में पारित आदेश के आलोक में अतिक्रमण वाद संख्या 15/2122 में अंकित भूमि खाता 957, खेसरा 120, रकवा 35 डी0 भूमि से अतिक्रमण हटाया गया । जिसमें आधा दर्जन लोगों पर सड़क अतिक्रमण करने का आरोप लगाया गया था। उन्होंने आगे बताया कि अतिक्रमणकारी बृजेश चौधरी, शंभू चौधरी ,दिनेश यादव , किशोर यादव ,सुरेंद्र सिंह ,अवधेश सिंह, बालेश्वर सिंह आदि की उपस्थिति में सड़क से अतिक्रमण हटाने का कार्य किया गया है ।
जातीय गणना कराकर सरकार बिहार को विकास से विनाश की ओर ले जा रही, आरसीपी सिंह का नीतीश पर हमला