RANCHI: राजधानी में लालपुर से कोकर के बीच सब्जी विक्रेताओं के खिलाफ अतिक्रमण अभियान चलाया गया । इसके विरोध में बड़ी संख्या में सब्जी विक्रेता सड़क पर बैठ कर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि इस रोड पर करीब 600 परिवार अलग-अलग स्टॉल लगाते हैं। जिस तरह से मछली, मीट और अंडा बेचने वालों के लिए अलग से मार्केट बनाकर इलाके को अतिक्रमण मुक्त कराया गया, वहीं सुविधा सब्जी विक्रेताओं को भी मिलनी चाहिए। सब्जी मार्केट तैयार करने के बाद ही उन्हें हटाना चाहिए।
सड़क किनारे मार्केट लगाने से जाम की समस्या
दूसरी तरफ रांची नगर निगम की विजिलेंस टीम का कहना है कि सड़क किनारे सब्जी मार्केट लगाने की वजह से जाम की समस्या बनी रहती है। सब्जी विक्रेताओं को दुकान हटाने के लिए पिछले कई माह से बार बार अल्टीमेटम दिया जा रहा था , लेकिन इसका कोई असर नहीं हो रहा था। आज पूरी तैयारी के साथ विजिलेंस टीम लालपुर पहुंची। विजिलेंस टीम की कार्रवाई शुरू होते ही अन्य सभी विक्रेता सड़क पर उतर गए। सब्जी विक्रेता संघ की पुतुल देवी ने बताया कि गरीबों पर अत्याचार किया जा रहा है। बिना वैकल्पिक व्यवस्था किए सब्जी विक्रेताओं को हटाना अन्याय है। इस दौरान प्रशासन और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई।
लालपुर से कोकर के बीच सड़क किनारे सब्जी बेचने की वजह से ट्रैफिक जाम की समस्या आम हो गई है। हर दिन जाम की समस्या से लोगों को जूझना पड़ता है। इस महत्वपूर्ण रोड को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए नगर निगम की विजिलेंस टीम पिछले कई माह से सब्जी विक्रेताओं को अल्टीमेटम दे रही थी लेकिन उसका असर नहीं हो रहा था।