CHATRA: झारखंड के श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास मंत्री सत्यानन्द भोक्ता ने जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम के सुंदरीकरण कार्य का विधिवत उदघाटन किया। उदघाटन समारोह के उपरांत मंत्री ने कहा कि चतरा जिला विकास की ओर अग्रसर है। स्टेडियम में खेलकूद प्रेमियों के लिए बेहतर सुविधा उपलब्ध कराई गई है। जिसे लेकर खेलप्रेमियों में उत्साह का माहौल है। सरकार खेल को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है। सभी जिलों में खेल पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई है। जल्द ही एक और स्टेडियम का निर्माण कराया जाएगा। उदघाटन के मौके पर उपविकास आयुक्त उत्कर्ष गुप्ता, अनुमंडल पदाधिकारी मुमताज अंसारी, खेल पदाधिकारी तुषार राय, सांसद प्रतिनिधि निर्भय ठाकुर समेत कई गणमान्य उपस्थित थे।
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided