व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में नामांकन के लिए पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी में 26 जुलाई से नामांकन प्रक्रिया शुरु कर दी जाएगी। इसमें अभ्यर्थी व्यावसायिक कोर्स बीसीए, बीबीएम, बीएससी आइटी, बीएससी बायोटेक्नोलॉजी, बीलिस, बीटीटीएम, बीएससी बायोकेमिस्ट्री पाठ्यक्रमों में नामांकन ले सकेंगे। पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी के नालंदा और पटना जिले के अंगीभूत सभी निजी और सरकारी कॉलेजों में व्यावसायिक कोर्स में नामांकन होने है। इसके लिए पांच हजार से ज्यादा सीटें निर्धारित की गई है। अभ्यर्थी 26 जुलाई से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। इसके लिए तीन चरणों में मेधा सूची तैयार कर नामांकन लिया जाना है। यह प्रक्रिया 20 अगस्त तक चलेगी। इसके अलावा एमबीए में नामांकन के लिए जीडी 26 से 28 जुलाई तक विश्वविद्यालय में आयोजित होगी।
निषाद आरक्षण संकल्प यात्रा” आज से, तीन राज्यों की यात्रा करेंगे VIP सुप्रीमो मुकेश सहनी