JAMSHEDPUR : शारदिय नवरात्रि के मौके पर जहाँ एक तरफ शहर मे चारों तरफ चकाचौंध नजर आती है, वहीँ इससे दूर ग्रामीण इलाकों के छात्रों की भागीदारी पूजा मे बढ़ चढ़ कर दिख रही है। छोटे-छोटे स्कूली छात्र यहाँ रोजाना माता की आरती करते हैं और पूजा समिति भी इस कार्य मे बच्चों का उत्साहवर्धन करते हैं। सुन्दरनगर स्थित जय माँ शक्ति कल्याण मंडप मे माँ विंध्यावासिनी सेवा समिति की ओर से यहाँ नवरात्र मे माता की पूजा अर्चना की जा रही है। पूजा में क्षेत्र के स्कूली बच्चों की भागीदारी बढ़ चढ़ कर दिख रही है। बच्चे यहाँ रोजाना पूजा एवं दिन तथा रात्रि आरती मे शामिल होते हैं। पुरे श्रद्धा भाव से यहाँ बच्चे माता की पूजा अर्चना करते नजर आ रहे हैं।
कमिटी के सदस्यों के अनुसार छोटे-छोटे बच्चों के भीतर अपने धर्म और संस्कृति के प्रति आस्था बनी रहे और उनका आध्यात्मिक विकास हो, इसको लेकर बच्चों की भागीदारी पूजा में ज्यादा से ज्यादा हो इसपर कमिटी विशेष ध्यान देती है। लगातार नौ दिन यहाँ माता की पूजा अर्चना होगी और नवमी के दिन कन्या पूजन किया जायेगा। जिसके बाद माता को विदाई दी जाएगी। कमिटी में शामिल महिलाओं की माने बच्चों के भागीदारी से पूजा की शोभा और भी बढ़ जाती है। इनकी मान्यता है कि नवरात्र में शक्ति की पूजा की जाती है और नारी ही शक्ति का रूप है। इस तरह के आयोजन के जरिये नई पीढ़ी को अपनी सभ्यता, संस्कृति के साथ साथ आस्था की यह एक पहल है।