बिहार में भोजपुरी गायक पवन-खेसारी के बाद औरंगाबाद में भी दो भोजपुरी गायकों (Bhojpuri singers) में छिड़ी जातीय दंभ की जंग। दरअसल गया के भोजपुरी गायक संतोष रेणू और औरंगाबाद के गायक छोटू चिंगारी सोशल मीडिया पर एक दूसरे का अपमान कर रहे हैं। साथ ही एक दूसरे को जमकर गाली देकर चुनौती भी दे रहे।
भोजपुरी गायकों का वीडियो वायरल
गौरतलब हो कि हाल में ही भोजपुरी गायक पवन सिंह और खेसारी लाल यादव के बीच सोशल मीडिया के जरिए जुबानी जंग चल रही थी, जिसके बाद अब औरंगाबाद में दो भोजपुरी गायकों के बीच जातीय दंभ की जंग छिड़ गई है। बता दें कि भोजपुरी गायक संतोष रेणू और औरंगाबाद के गायक राजपूत छोटू चिंगारी एक दूसरे को सोशल मीडिया पर गाली गलौज कर अपमानित कर रहे है। सारी मर्यादा भूल कर बस एक दूसरे को नीचा दिखाने की होड़ में लगे हुए थे। साथ ही अपशब्दों का प्रयोग करते हुए वह एक-दूसरे को ललकार रहे थे।
समथकों को भड़काने का प्रयास
बता दें कि सिर मुड़वा कर सरेआम घुमाने की धमकी दी जा रही थी यहीं नहीं दोनों अपने समथकों को एक दूसरे के खिलाफ बड़का रहे रहे और जूते से मारने का भी सलाह देते नजर आ रहे थे। दोनों अपनी जाति को बड़ा दिखा सामने वाले को निचा दिखा रहे थे। दोनों की इस शर्मनाक हरकत वाला वीडियो बड़ी तेज़ी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में राजपूत जाति के छोटू चिंगारी ने संतोष रेणू जो की यादव जाति के है उन्हें कार के बोनट पर बांध कर तथा सिर मुड़वा कर पुरे शहर में घुमाने की धमकी दी है। वहीं संतोष रेणू का वायरल वीडियो औरंगाबाद पुलिस के हाथ लग चूका है। बता दें कि इस वीडियो के मिलते ही औरंगाबाद नगर थाना की पुलिस जातीय तनाव ना बढ़े इसलिए संतोष रेणू को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तारी से नाराज
हालांकि गिरफ्तारी के बाद संतोष रेणू ने इसका विरोध करते हुए कहा कि पहले भी भोजपुरी गायक पवन सिंह, खेसारी लाल यादव और कल्लू ने एक दूसरे की जाति के खिलाफ गाने गए है और अपना विरोध जताया है। साथ ही सभी ने एक-दूसरें से माफी मांग कर मामले को आपस में ही रफा दफा कर दिया था। जब उनका वीडियो वायरल हुआ था तब तो पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की थी। ना ही उनकी कोई गिरफ्तारी हुई थी फिर अब पुलिस मुझे ही गिरफ्तार क्यों कर रही है। साथ ही उन्होंने कहा की अगर वायरल वीडियो के मामले में गिरफ्तारी करनी है तो केवल मुझे ही नहीं पवन सिंह, खेसारी लाल यादव, कल्लू और राजपूत छोटू चिंगारी को भी गिरफ्तार करना चाहिए। उन्होंने बताया की उन्हें अपनी जाति पर खूब गुमान है और जाति के सम्मान के लिए अगर वह जेल गए भी तो उन्हें इसका कोई गम नहीं।