बिहार में लगातार अपराधियों का तांडव बढ़ता जा रहा है आम इंसान से लेकर पुलिस तक सुरक्षित नहीं है। हर रोज हत्या रेप जैसी घटनाएं घट रही है। इसी से जुड़ा ताजा मामला मुंगेर से आ रहा है। जहां घर के बाहर बैठे पूर्व मुखिया पर अपराधियों ने फायरिंग कर दी। 5 से 6 राउंड चली गोलियां में एक मुखिया के हाथ में लगी जबकि दूसरी उसके कनपट्टी को छूते हुए पार कर गई। जसिके बाद घायल अवस्था में इलाज के लिय इन्हें सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां उनका इलाज कराया जा रहा है।
घटना को लेकर बताया जा रहा है कि , जिला अंतर्गत धरहरा थाना क्षेत्र के बहाचौकी के पूर्व मुखिया अवधेश सिंह ग्रामीणों के साथ घर के बाहर बैठे थे। तभी बाइक सवार तीन अपराधी वहां आकर रुके और 5 से 6 राउंड गोलियां दाग दी और वहां से फरार हो गए। जिसमें एक गोली पूर्व मुखिया के हाथ और एक गोली कनपट्टी को चीरते हुई निकल गई। गोली की आवाज सुन ग्रामीण दहशत में आ गए। पूर्व मुखिया के साथ बैठे प्रत्यक्षदर्शी ग्रामीण के द्वारा हल्ला करने पर ग्रामीण एकत्र हुए और पुलिस को सूचना दी और उन्हें इलाज के लिय मुंगेर सदर अस्पताल ले गए। जहां उनका इलाज चल रहा है। वहीं मौके पे पहुंची पुलिस के द्वारा घटना स्थल से कई खोखा भी बरामद किया गया। साथ ही घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों के द्वारा बहचौकी के समीप एनएच 80 को भी तत्काल जाम कर दिया है।
वन विभाग की टीम पर आरा मिल मालिक और असामाजिक तत्वों ने बोला हमला, पांच कर्मी घायल