बड़ी खबर पटना से सामने आ रही है। जहां हुलास पांडेय के बड़े बेटे अक्षत की ब्रेन हैम्ब्रेज से मौत हो गई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार नहाने के दौरान अक्षत बाथरूम में गिर गया। इसकी वजह से उसके सिर में गंभीर चोट आई। आनन-फानन में उसे पारस अस्पताल में ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान अक्षत की मौत हो गई। डॉक्टरों ने मौत की वजह ब्रेन हैम्ब्रेज बताया है। हालांकि हुलास पांडेय के बेटे की मौत को लेकर कुछ और भी चर्चा है।
छानबीन में जुटी पुलिस, परिवार में मचा कोहराम
घटना की सूचना मिलते ही शास्त्रीनगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है। बच्चे की मौत के बाद पूरे परिवार में चीख पुकार मच गई है। हुलास पांडेय के तीन बच्चे थे। दो बेटा और एक बेटी। तीनों में अक्षत सबसे बड़ा था। अपनी बहन के साथ बेंगलुरु में रहकर पढ़ाई कर रहा था। वह कुछ दिन पहले ही पटना आया था। बक्सर से एमएलसी रह चुके हुलास पांडेय फिलहाल लोक जनशक्ति पार्टी(रामविलास) के नेता हैं।
बिना पोस्टमार्टम कराए ही शव को लेकर चले गए
इस घटना के बाद हुलास पांडे ने शास्त्री नगर थाने में एक लिखत आवेदन दिया है। जिसमें कहा कि बड़ा बेटा बाथरूम में स्नान करने के दौरान गिर गया। इससे उनका सिर फट गया। ज्यादा खून का रिसाव हो गया। घटना के बाद पारस हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया, जहां उसकी मौत हो गई। आवेदन में यह भी लिखा है कि उसकी लाश का पोस्टमार्टम नहीं कराना है। इसके बाद पुलिस के सामने ही हुलास पांडेय के समर्थकों ने बिना पोस्टमार्टम कराए ही शव को लेकर चले गए।