जमशेदपुर: होली को ध्यान में रखते हुए आबकारी विभाग पूरी तरह से सतर्क हो गई है। जहां पुलिस द्वारा अवैध रूप से बनाए जा रहे नकली शराब पर लगातार अभियान चला रहे हैं। वही होली से पहले कई शराब के खेप को पुलिस ने पकड़ा है। होली को लेकर शराब के खेप बहार भेजे जाते है।
210 लीटर अवैध महुआ शराब बरामद
वहीं पुलिस ने जमशेदपुर में रंगीन शराब बरामद किया था। अब आबकारी विभाग की ओर से गोविंदपुर और बिरसा नगर थाना क्षेत्र में छापेमारी की गई है। यहां से पुलिस ने 210 लीटर अवैध महुआ शराब बरामद किया है । जबकि 16000 किलोग्राम जावा महुआ नष्ट किया है।