दुर्गा पूजा के दौरान बिहार में नकली शराब खपाने की थी योजना
CHATRA : चतरा में उत्पाद विभाग की टीम को 24 घंटे के भीतर शराब माफियाओं के विरुद्ध दूसरी बड़ी सफलता हाथ लगी है। दुर्गा पूजा को लेकर उपायुक्त अबु इमरान के निर्देश पर छापेमारी अभियान पर निकली उत्पाद विभाग की टीम ने हंटरगंज के केदली गांव निवासी धीरू साव के घर मे छापेमारी कर 30 पेटी अंग्रेजी शराब की खेप को बरामद करने के चंद घंटे के भीतर ही झारखंड-बिहार सीमा पर स्थित प्रतापपुर थाना क्षेत्र के यादव नगर टंडवा गांव निवासी मनीष साव के घर में संचालित मिनी शराब फैक्ट्री का भांडाफोड करते हुए 60 पेटी नकली अंग्रेजी शराब की खेप और शराब बनाने मे प्रयुक्त 200 लीटर जहरीले स्प्रिट बरामद किया है। हालांकि टीम की कार्रवाई देख मौके से तस्कर मनीष साव फरार होने में सफल रहा। कार्रवाई की पुष्टि करते हुए उत्पाद अधीक्षक शिवकुमार साहू ने बताया कि बरामद शराब की खेप को दुर्गा पूजा के दौरान बिहार के विभिन्न हिस्सों में आपूर्ति किये जाने की योजना थी, जिसे समय रहते टीम ने नाकामयाब कर दिया है।