मामला वैशाली जिले का है। जहां उत्पाद विभाग (Excise & Prohibition Department) की टीम ने बड़ी कार्यवाही करते हुए गंगा किनारे छापेमारी कर 32 अवैध शराब भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया। साथ ही उत्पाद विभाग की टीम ने 600 लीटर बनी हुई शराब बरामद की और करीबन 62 हजार लीटर अर्धनिर्मित शराब को नष्ट कर दिया है। यहीं नहीं टीम ने शराब निर्मित करने वाले कुल 65 उपकरण को भी जब्त कर लिया है।
उत्पाद विभाग की बड़ी कार्यवाही
बता दें कि उत्पाद विभाग की टीम वैशाली जिले के राघोपुर के रूस्तमपुर थाना क्षेत्र स्थित तेरसिया दियारा, सुकुमार दियारा और कछार पर जैसे ही नाव से छापेमारी करने के लिए पहुंची। वहां का नजर देकर दंग रह गई। मौके पर कुल 32 शराब की भट्ठी चल रही थी। जिसे बड़े शातिर तरीके से जमीन के अंदर ड्रम में छिपाकर रखा गया था। लेकिन उत्पाद विभाग की तेज नजर ने शराब कारोबारियों के मंसूबों पर बुलडोजर चलवा दिया। वहीं छापेमारी के दौरान टीम ने करीबन 600 लीटर तैयार पड़ी शराब जब्त कर ली और करीबन 62 हजार अर्धनिर्मित शराब को नष्ट कर दिया।
शराब धंधेबाजों के बीच मचा कोहराम
हालांकि उत्पाद विभाग की इस बड़ी कार्यवाही से शराब धंधेबाजों के बीच अफरा तफरी मच गई है। वहीं उत्पाद अधीक्षक विजय शेखर दुबे ने इस कार्यवाही के बारे में बात करते हुए कहा कि शराब मुक्त बिहार बनाने के लिए यह अभियान ऐसे ही जारी रहेगा। साथ ही शराब कारोबारियों की खोज बिन कर उनके खिलाफ केस दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी।