बीपीएससी ने हेड टीचर (BPSC Head Teacher) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन भरने की तारीख आगे बढ़ा दी है। इसके अलावा आयोग ने परीक्षा की तारीख भी जारी कर दी है। हालांकि कुल 40506 पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख बढ़ा कर अब 20 मई कर दी गई है। वहीं आवेदन में करेक्शन 23 मई तक किया जा सकेगा. साथ ही आयोग ने बताया कि 25 जून 2022 को लिखित ऑब्जेक्टिव परीक्षा होगी।
यहां चेक करें नोटिफिकेशन
बता दें कि इस परीक्षा से कुल 40 हजार 506 पदों पर प्रधान शिक्षक की भर्ती की जाएगी। जसमें 16204 सीटें जनरल कैटेगरी, 4046 सीटें आर्थिक रूप से कमजोर, 418 सीटें अनुसूचित जाति, 72290 सीटें अत्यंत पिछड़ा वर्ग, 4861 सीटें पिछड़ा वर्ग के लिए और पिछड़े वर्ग की महिलाओं के लिए कुल 1210 सीटें रखी गई हैं। बता दें कि कुल रिक्त पदों में से 13761 पद महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित की गई है। वहीं इसके अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार बीपीएससी के अधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर जारी किए गए नोटिफिकेशन को चेक कर सकते है।
यह भी पढ़ें: BSSC CGL 2022- 2100 से ज्यादा पदों पर होगी भर्ती, आवेदन भरने की बढ़ी डेट