RANCHI : ED के समन के खिलाफ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की ओर से दायर याचिका हाईकोर्ट ने खारिज कर दी। इस पर बीजेपी पार्टी के प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने प्रतिक्रिया ज़ाहिर की है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी आप कितने भी दरवाजे खटखटा लें लेकिन, अंतत: आपको ED के दरवाजे ही जाना होगा। उन्होंने कहा कि आप सर्वोच्च न्यायालय गए, उच्च न्यायालय गए, कहीं से आपको कोई रिलीफ नहीं मिली। आप जितना ED के समन से भागते दिखेंगे, उतना जनता में यह स्पष्ट मैसेज जा रहा है कि राज्य में जो 70,000 करोड़ रुपये का स्कैम हुआ, उसके तार सीधे तौर पर आपसे जुड़े हुए हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री को नसीहत देते हुए कहा कि अभी भी समय है ED को फेस कीजिए और महंगे वकीलों पर पैसा खर्च करना बंद कीजिए।
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided