रिश्तों की मर्यादा रखी जाए तो जीवन कैसे खुशहाल होता है और इसके टूटते ही सबकुछ बिखर जाता है। मामला बिहार की राजधानी पटना का है। यहां एक जीजा ने अपनी साली के साथ ऐसी साजिश रची कि उसका खुलासा होते ही वो हवालात में है। उस जीजा ने एक फर्जी सोशल मीडिया एकाउंट बनाकर अश्लील तस्वीरें और उसका नंबर अपलोड कर दिया। इसके बाद शिकायत हुई तो पुलिस ने आरोपी जीजा को अरेस्ट कर लिया है।
बिहार में 8 आईएएस अधिकारियों का तबादला
गिरफ्तार हुआ आरोपी
इस मामले का खुलासा तब हुआ जब एक युवती ने शास्त्रीनगर थाना में शिकायत की। दरअसल, उसकी शिकायत थी कि उसके नंबर को सोशल मीडिया अकाउंट पर अपलोड कर दिया गया है। साथ ही जिस अकाउंट पर उसका नंबर अपलोड है, उस पर अश्लील तस्वीरें हैं। साथ ही युवती ने इस पूरे फर्जीवाड़े का आरोप अपने जीजा पर लगाया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
IPS नितिन अग्रवाल बने BSF के डायरेक्टर जनरल
बहन के साथ मनमुटाव का बदला
आरोपी जीजा के बारे में युवती ने पुलिस को बताया कि उसकी बहन के साथ मनमुटाव चल रहा है। इसी कारण वो बदला लेना चाहता है। युवती ने यह भी बताया कि पति-पत्नी के बीच जो विवाद है, वो कोर्ट में मामला है। इसके बावजूद आरोपी ने परेशान करने और परिवार को बदनाम करने की नीयत से सोशल साइट पर उसका फर्जी अकाउंट बनाकर, मोबाइल नंबर भी डाल दिया।
जगतगुरु रामानुजाचार्य बने बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय