बिहार के जमूई में सड़क हादसे में एक महिला की मौ’त हो गई, जबकि एक ही परिवार के कई लोग घायल हो गए है। वहीं घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर किया गया है। जहां सभी की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। इस हादसे के शिकार परिवार समस्तीपुर के रहने वाले है।
BPSC : फॉर्म भरने से पहले अभ्यर्थियों को मिलेगा अभ्यास का मौका, कर सकेंगे तीन दिन तक प्रैक्टिस
अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई थी गाड़ी
दरअसल, पूरा परिवार अपने तीन वर्षिय बच्चे का मुंडन संस्कार कराकर देर रात घर लौट रहा था, तभी जमुई-लखीसराय मुख्य मार्ग के नवीनगर गांव के पास गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गई। जिसमें सभी गंभीर रुप से घायल हो गए। जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां महिला सरिता देवी को चिकित्सकों ने मृ’त घोषित कर दिया। जबकि अन्य का प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर किया गया है।
मृ’तक की पहचान समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर निवासी दीपक महतो की 30 वर्षीय पत्नी सरिता देवी के रूप में हुई है। जबकि इस दुर्घटना में उसका 3 साल का बेटा अनिकेत कुमार सहित पांच लोग घायल हो गए हैं. घायल होने वालों में अनिकेत कुमार, सुनीता देवी, कोमल कुमारी, रंजू देवी और बबलू कुमार शामिल हैं।