पटना के गोपाल मार्केट नया टोला स्थित अदम्य अदिति गुरुकुल में प्रसिद्ध कथा वाचक तथा पूर्व डीजीपी बिहार गुप्तेश्वर पांडे ने प्रसिद्ध शिक्षाविद गुरु रहमान तथा अन्य शिक्षकों के साथ गुरुकुल में तनाव को लेकर छात्र-छात्राओं के बीच की चर्चा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि कैरियर धन तथा स्वास्थ्य आदि की चिंता के कारण सैकड़ों छात्र-छात्राएं तनाव से ग्रसित हो जाते हैं, जिसके कारण वह सफलता से कोसों दूर रह जाते हैं। तथा अपने लक्ष्य को प्राप्त नहीं कर पाते हैl मनुष्य तथा पशु में आहार, निद्रा, भय तथा मैथुन क्रिया सब कुछ बराबर है।
लेकिन केवल मनुष्य ही है जो अपने बुद्धि तथा विवेक का प्रयोग सही और गलत का चुनाव करने में करता है। इसलिए मनुष्य को अपने बुद्धि का प्रयोग हमेशा सकारात्मक ऊर्जा की तरफ लगाना चाहिए, जिससे सफलता प्राप्त होती हैl वहीं इस अवसर पर गुरुकुल के अनेकों शिक्षक गुरु एम रहमान, निदेशक मुन्ना जी, शशि कुमार सिंह, प्रवीण कुमार, कुणाल कुमार, राहुल सर, प्रभात कुमार, सौरभ कुमार आदि मौजूद थेl