बिहार के नालंदा (Nalanda) जिले के एकंगर सराय प्रखंड के केशोपुर (Keshopur) पैक्स में बड़े पैमाने पर घोटाला किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जिसकी जांच जिला सहकारिता पदाधिकारी द्वारा शुरू कर दी गई है। दरअसल केशोपुर पंचायत के पैक्स अध्यक्ष के ऊपर किसानों ने घोटाला किए जाने से संबंधित शिकायत दर्ज की थी। उन्होंने अपनी शिकायत सुबे के आलाधिकारियों से लेकर जिला सहकारिता पदाधिकारी से भी की थी।
पैक्स अध्यक्ष ने किया घोटाला
ग्रामीणों का कहना है कि पिछले 1 वर्ष के दौरान केशोपुर पंचायत के पैक्स अध्यक्ष के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है। हालांकि इसके बावजूद इस पर कार्रवाई नहीं हो रही है। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि धान खरीद के नाम पर पैक्स अध्यक्ष द्वारा घोटाला किया गया है। साथ ही लोगों का यह भी कहना हैं कि पैक्स अध्यक्ष ने ऐसे व्यक्ति का नाम किसान की सूची में दर्ज कर दिया है जो किसान है ही नहीं।
निष्पक्ष जांच कि मांग
किसानों ने पैक्स अध्यक्ष पर आरोप लगाया कि वह गलत सूची विभाग को सौंप देते है, जिसमें ऐसे किसानों का नाम होता हैं जो कि किसान है ही नहीं। वहीं पैक्स के कई सदस्य भी अध्यक्ष के ऊपर गड़बड़ी का आरोप लगा रहे हैं। बता दें की किसानों का कहना है कि अगर निष्पक्ष जांच नहीं की गई तो हम लोग आंदोलन करेंगे। हालांकि जिला सहकारिता पदाधिकारी का कहना है कि केशोपुर पैक्स की जांच कर ली गई है। रिपोर्ट आते ही कार्रवाई भी की जाएगी।