राज्य में निगरानी विभाग भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी पर नकेल कसने के लिए लगातार कार्यवाही करने में जुटी हुई है। इसी बीच बिहार के जहानाबाद से एक बड़ी खबर सामने आयी है। जहां निगरानी विभाग की टीम ने एक ASI को रिश्वत लेते हुए रँगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि ASI ने एक व्यक्ति कि मदद करने के लिए उससे 10 हजार रुपए की मांग की थी।
रिश्वत लेते रंगे हाथों हुई गिरफ्तारी
बता दें कि जहानाबाद के घोसी थाने में कार्यरत एएसआई उपेंद्र प्रसाद मेहता को निगरानी विभाग की टीम ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार एएसआई उपेंद्र प्रसाद मेहता एक व्यक्ति से किसी मामले में उसकी मदद करने की एवज में पीड़ित से 10 हजार की घूस मांग रहे थे। जिसके बाद पीड़ित ने इसकी शिकायत निगरानी विभाग से की। उसके बाद पटना से जहानाबाद पहुंचे निगरानी विभाग की टीम ने घोसी थाना के पास बने एक चाय दुकान से एएसआई उपेंद्र मेहता को 10000 नकद लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है। ASI के इस गिरफ्तारी पूरे पुलिस महकमे में अफरा-तफरी मच गई है।