बीपीएससी 1.70 लाख शिक्षकों के भाग्य का फैसला अगले तीन दिन में कर देगा। बिहार लोक सेवा आयोग आज सबसे पहले 11वीं और 12वीं के 57,602 पदों के लिए शिक्षकों का भर्ती परिणाम जारी करेगा। वहीं 18 अक्टूबर को 9वीं-10वीं और 19 अक्टूबर को प्रारंभिक शिक्षकों का रिजल्ट आने की संभावना है। नतीजे घोषित होने पर शिक्षक उम्मीदवार इसे www.bpsc.bih.nic.in पर जाकर चेक सकते हैं।
तमाम विवादों और विरोधों से गुजरते हुए BPSC ने परीक्षा ली
बता दें कि तमाम विवादों और विरोधों से गुजरते हुए बीपीएससी ने 1.70 लाख सीटों के लिए शिक्षक अभ्यर्थियों की भर्ती परीक्षा ली। दावा किया जा रहा है कि आज तक किसी राज्य या केंद्र स्तर पर ऐसा नहीं हुआ है। इस शिक्षक भर्ती परीक्षा में न सिर्फ बिहार से बल्कि डोमिसाइल रुल्स खत्म होने के कारण दूसरे राज्यों के युवा भी शामिल हुए। इसमें प्राथमिक विद्यालय (कक्षा 1 से 5) के लिए 79,943 सीटों पर शिक्षकों की बहाली होनी है। वहीं माध्यमिक विद्यालय (कक्षा 9 से 10) के लिए 32,916 और उच्चतर माध्यमिक विद्यालय (कक्षा 11 से 12) तक के लिए 57,602 शिक्षकों की भर्ती होगी।