बिहार के मझौलिया इलाके का एक युवक यूक्रेन (Ukraine) में फंसा। जिसके परिजनों के अनुसार 25 जनवरी को उसने वापसी का टिकट कराया था लेकिन यूक्रेन और रुस के बीच युद्ध होने के कारण टिकट कैंसिल हो गया। बिहार के कई छात्र अभी भी वहीं फंसे हुए है और लगातार सरकार से वापस लौटने की गुहार कर रहे है।
बेतिया के सांसद से की फरियाद
मझौलिया प्रखंड के निवासी पत्रकार अनिल शर्मा के बड़े बेटे प्रिंस कुमार शर्मा यूक्रेन में फंसे हुए है। जो वहां के एक मल्टी नेशन्ल कम्पनी में कंप्यूटर प्रोग्रामर के रूप में काम करते है। हालांकि उन्हें अपने वतन वापसी का कोई सदन नहीं मिल पा रहा है। वह घर आने के लिए बेचैन है और लगातार अपनी मां से घर उन्हें घर वापस लाने की गुजारिश कर रहे है। अपने बेटे की घरवापसी का कोई उपाय नहीं देख पत्रकार अनिल शर्मा ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और बेतिया के सांसद डॉ. संजय कुमार जायसवाल से अपने बेटे को सुरक्षित अपने गर वापस बुलवाने की गुजारिश की है।
दहशत में परिवार
यूक्रेन में फंसे बेटे से मोबाइल पर हुई बात के बाद शर्मा परिवार का डर बढ़ चूका है। प्रिंस के पिता कहते है कि उनका बेटा पिछले सात महीने से यूक्रेन की एक कंपनी में प्रोग्रामर एनालिस्ट का रूप में काम कर रहा है। हालांकि वहां युद्ध के कारण हालात बेहद खरब हो चुके है। साथ ही उन्होंने बताया की उनके बेटे के साथ उसका एक साथी भी यूक्रेन में फंसा हुआ है और दोनों युद्ध के विनाश को देखकर काफी डरे हुए है।