शिवहर से एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां एक 10 साल की बेटी ने अपने पिता को दूसरी शादी करने से रोक दिया। फिल्मी कहानी की तरह 10 साल की लड़की ने पुलिस को अपने पिता द्वारा शादी किए जाने की सूचना दी गई। जिसके बाद पुलिस ने शादी को रुकवा दिया। पिता पिपराही के देकुली धाम में शनिवार को सात फेरे लेने की तैयारी कर रहा था, तभी बेटी आई और पिता का सपना धरा का धरा ही रह गया। बच्ची द्वारा उठाए गए इस कदम को लेकर उसकी तारीफ हो रही।
Pankaj Tripathi: ‘मिर्जापुर’ वाले त्रिपाठी, आजमगढ़ में फंस गए
बेटी ने शादी रुकवाने की गुहार लगाई
लड़की का नाम छोटी कुमारी है। पिता की शादी की रोकन के लिए वह सबसे पहले वह थाना पहुंची। थाना अध्यक्ष से शादी रुकवाने की गुहार लगाई। उसकी बात सुनकर थाना अध्यक्ष सूरज कुमार ने तुरंत देकुली धाम पहुंचे और पिता को पिपराही थाना ले आए। इसके बाद सामाजिक स्तर पर पहल करते हुए लड़की के पिता मनोज कुमार राय ने बॉन्ड पेपर भरकर अपने बच्चों की देखभाल करने की बात कही है। थाना अध्यक्ष ने बताया कि सीतामढ़ी निवासी छोटी कुमारी एक व्यक्ति के साथ पिपराही थाना पर आकर रोने लगी। बोलने लगी कि मेरे पिता मनोज कुमार राय मां की मौत के बाद आज दूसरी शादी करने जा रहे हैं।