बिहार में अपराधी बुखौफ़ होकर चोरी, लूट जैसी वारदातों को अंजाम देकर खुले आसमान के निचे घूम रहे है। इसी क्रम में फतुहा में फिर एक लूट का सामने आया है। जहां मोटरसाइकिल सवार तीन बदमाशों (Criminals) ने गढ़ोचक के पास हथियार के बल पर एक व्यवसाई से करीब 5 लाख की लूट कर ली। वहीं पीड़ित व्यवसाई दिव्याकांत, फतुहा थाने के बगल में हिंदुस्तान लीवर नमक एक एजेंसी चलाते है।
पुलिस कर रही जांच
बता दें कि यह घटना नदी थाना क्षेत्र की है। वहीं लूट के इस वारदात को देखते हुए पटना जिले के ग्रामीण पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार ने घटनास्थल पहुंचकर निरीक्षण किया। साथ ही एसपी विनीत कुमार ने पीड़ित दिव्य कांत से मुलाकात कर घटना की पूरी जानकारी ली। वहीं घटनास्थल पर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार के साथ नदी थाना एसएचओ धर्मेंद्र प्रसाद और दीदारगंज एवं फतुहा थाना के एसएचओ भी मौजूद थे।
चलती बाइक से छीन रहे थे बैग
बताया जा रहा है कि दिव्य कांत मंगलवार की रात व्यापारियों से अपने पैसे वापस लेकर कच्ची दरगाह से फतुहा लौट रहे थे। तभी गढ़ोचक पुल के पास बदमाशों ने चलती बाइक से दिव्याकांत के बैग को छीनने का प्रयास किया, जिसके कारण दिव्य कांत ने अपने बाइक से नियंत्रित खो दिया और सड़क किनारे जा कर रुक गए। उसी वक्त अपराधियों ने हथियार दिखा कर दिव्य कांत से बैग छीन लिया और वापस कच्ची दरगाह की ओर भाग गए। जैसे तैसे दिव्य कांत ने फतुहा थाना पहुंचकर इस पुरे मामले कि जानकारी पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस ने तत्काल कारवाई शुरू कर दी। पुलिस घटनास्थल पर जाकर लोगों से पूछताछ कर रही और लुटेरों को पकड़ने कि कोसिस में लगी हुई है ।