बिहार के सीवान(Siwan) जिले के चनचौरा बाजार में 29 जनवरी, शनिवार को दिन दहाड़े छः कि संख्या में आए अपराधियों (Criminals) ने लूट की घटना को अंजाम दिया। छपरा और सिवान जिले के बॉर्डर पर इस घटना को अंजाम देकर अपराधी फरार हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो अपराधियों ने बीच चौराहे पर लगभग डेढ़ दर्जन बमों से लगातार बमबारी कि और आभूषण की दुकान से लगभग पांच लाख के गहनों की लूट कर ली।
अपराधियों के हौसले बुलंद
दिन होने के कारण बाजार में भीड़ भी थी लेकिन अपराधियों के हौसले इतने बुलंद थे कि उन्हें किसी का कोई खौफ नहीं था। लोग शोर मचाते रहे लेकिन अपराधीयों ने लोगों की एक नहीं सुनी। बता दें की इस घटना के बाद व्यापारियों में खौफ का माहोल कायम हो गया है। व्यापारियों ने डर से अपनी-अपनी दुकाने बन्द कर दी है।
पांच लाख रूपये के आभूषणों कि लूट
सीवान जिले के चंचौरा निवासी शिव कुमार के लक्ष्मी ज्वेलर्स नाम के आभूषण कि दुकान में लगभग नगद समेत पांच लाख रूपये के आभूषणों कि लूट की गई है। एक स्थानीय निवासी ने बताया कि हम अपने दोस्तों के साथ क्रिकेट खेल रहे थे। तभी बम की आवाज सुनकर हम दौडे आए। साथ ही एक अपराधी को पकड़ लिया तब दुसरें अपराधी ने पिस्टल के वट से सर पर वार किया, तब तक पहला अपराधी हाथ छुड़ा कर फरार हो गया।
जाँच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही महाराजगंज थाना, दरोंदा थाना व डीएसपी पोलस्त कुमार मौके पर पहुंच कर जाँच करने में जुट गए हैं। वहीं लोगों की मांग पे सिवान एसपी शैलेस कुमार सिन्हा घटनास्थल पहुंच लुट की जानकारी प्राप्त करने में लगे थे। वहीं डीएसपी महाराजगंज पोलस्त कुमार बाजार पर लगे कई सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में जूटे हुए दिखें। साथ ही शैलेस कुमार सिन्हा ने कहा कि जांच चल रही है और जल्द अपराधियों को गिरफ्तार किया जाएगा।