बिहार के नालंदा जिले के हिलसा थाना क्षेत्र का हिलसा एकंगरसराय मुख्य मार्ग पर भटबीघा गांव के समीप एक घटना घटी है। जहां सुबह-सुबह बेखौफ बाइक सवार अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी। वहीं स्थानीय लोगों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी। सुचना मिलते ही थानाध्यक्ष प्रकाश कुमार शरण मौके पर पहुंचे और युवक को इलाज के लिए हिलसा अनुमंडल अस्पताल (Hilsa Sub-Divisional Hospital) में भर्ती कराया।
पुलिस कर रहीं कारवाई
बता दें कि जख्मी युवक की पहचान एकंगरसराय थाना क्षेत्र के मदनपुर गांव निवासी अखिलेश प्रसाद के पुत्र निरंजन कुमार के रूप में हुई है। वहीं इस घटना के संदर्भ में थानाध्यक्ष ने बताया कि युवक की हालत गंभीर है है। हालांकि जिस कारण से उसे गोली मारी गयी है उसका फिलहाल पता नहीं चल पाया है। उन्होंने बताया कि युवक के होश में आने के बाद ही इस घटना के कारणों पर से पर्दा उठेगा। साथ ही पुलिस ने छानबीन करना शुरू कर दिया है, इलाके के सीसीटीवी के आधार पर अपराधियों की पहचान की जा रही है। वहीं इस गोलीबारी के बाद इलाके में डर का माहौल बना हुआ है।