बिहार में अपराधी बेखौफ होकर घूम रहे है। पुलिस से लेकर वकील तक में अपराधियों का खौफ दिख रहा है। उत्पाद विभाग पर हो रहे लगातार हमले इसका जिता जागता उदाहरण है। इसी से जुड़ा ताजा मामला बेगुसराय से आ रहा है। जहां बेखौफ अपराधियों ने मंगलवार देर शाम एक व्यक्ति को गोली मार दी। जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया। जिसका इलाज बेगूसराय के एक निजी नर्सिंग होम में किया जा रहा है। वहीं सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।घटना बलिया थाना क्षेत्र के दनौली फुलवरिया गांव की है।
मामले को लेकर बताया जा रहा है कि दनौली फुलबरिया में बीते शाम दो पक्षों के बीच आपसी विवाद में जमकर मारपीट हुई एवं देखते ही देखते वहां पर गोलीबारी शुरू हो गई । इसी क्रम में कर्मसील यादव अपने भाई शेखर यादव के साथ पड़ोस में ही श्राद्ध कर्म का भोज खाकर वापस लौट रहे थे की तभी एक गोली कर्मशील यादव को लग गई। गोली लगते ही वह वहीं पर गिर गए । आनन-फानन में स्थानीय लोगों के द्वारा उन्हें बेगूसराय लाया गया एवं एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है । घटना की सूचना मिलते हैं बलिया थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू की एवं बेगूसराय पहुंचकर घायल से बयान लेने की कोशिश की लेकिन बेहोशी की हालत में होने की वजह से कर्मशील यादव अभी कुछ भी नहीं बता पाए। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।