पलामू: पलामू के सजवान गांव में रविवार शाम चार घर आग का गोला बनकर खाक हो गया। 11 हजार वोल्ट बिजली का तार गिरने से भीषण आग लग गई। इस अगलगी में चार घर पूरी तरह से जलकर खाक हो गया। इस दौरान ग्रामीणों की मदद से बच्चों और बुजुर्गों को तत्काल निकाला गया। जिसके वजह से उन सभी की जान बच गई। बताया जा रहा है कि जब गैस सिलेंडर फटा तो आग की लपटें काफी तेज हो गई। जिसके चपेट में आने से 2 बकरी और एक गाय की मौत हो गई। इस के साथ ही घर में रखे लाखों के सामान पूरी तरह से जलकर खाक हो गया। घटना हैदरनगर थाना क्षेत्र के सजवान गांव की है।
फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू
घटना की सूचना पर पंचायत समिति सदस्य मनीष मेहता ने इसकी खबर थाना पुलिस को दी। जिसके बाद हैदरनगर थाना प्रभारी आजाद अंसारी मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का जायजा लिया। वहीं, अगलगी की सूचना के बाद मौके पर फायर ब्रिगेड पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास करने लगा। हालांकि, इससे पहले ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने की पूरी कोशिश की। विधायक प्रतिनिधि सज्जू खान, समाजसेवी अशरफ हसन एंबुलेंस के साथ घटना स्थल पहुंचकर अंचल पदाधिकारी से पीड़ित परिवारों को मदद देने का आग्रह किया है. इसी दौरान इस अगलगी के बाद राजेश्वर मेहता, सुरेंद्र मेहता, ललन मेहता और गुड़ु मेहता बेघर हो गए।
गांव में 440 वोल्ट के तार बांस के सहारे
ग्रामीणों का आरोप है कि उन्होंने कई बार विद्युत विभाग को तार में गाइड लगाने के लिए लिखित आवेदन दिए। लेकिन, विभाग द्वारा अब तक कोई सकारात्मक पहल नहीं की गई। उन्होंने आगे जानकारी देते हुए बताया कि गांव में अभी भी 440 वोल्ट के तार बांस के सहारे ले जाया गया है। जो भविष्य में होने वाली किसी बड़ी घटना की दावत दे रही है।