जमीनी विवाद को लेकर बाढ़ के मोकामा थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव में दो पक्षों में जमकर गोलीबारी हुई। इसका वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद एसपी भारत सोनी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए इसकी जांच की। एसपी ने वायरल वीडियो की पहचान कर मोकामा थाना को गिरफ्तारी का आदेश दिया, पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों पक्ष के 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार व्यक्ति में एक व्यक्ति सरकारी विद्यालय के शिक्षक भी है जिसका नाम चंद्रभूषण यादव है। वहीं दूसरे पक्ष के भूपेश यादव उर्फ भोला यादव और विकास कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। हालांकि गिरफ्तार युवक के पास से हथियार बरामद नहीं हुआ है। लेकिन पुलिस का कहना है कि यदि हथियार बरामद नहीं हुआ तो उसके परिवार में सरकारी लाइसेंसी हथियार को भी जब्त किया जाएगा, और उसे रद्द कराने की कारवाई की जाएगी!
पड़ोस में रहने वाले किशोर ने की 5 वर्षीय बच्ची के साथ हैवानियत