गुमला: जिले में अपराधियों का दुस्साहस बढ़ता ही जा रहा है । ताजा मामला चैनपुर इलाके का है। जहां अपराधियों ने दो युवक को गोली मारी और मौके से फरार हो गए। इस गोलीबारी में जख्मी दोनों लड़कों को रांची के रिम्स रेफर किया गया है।
घर में घुसकर अज्ञात अपराधियों ने कि गोलीबारी
फायरिंग की घटना को लेकर बताया जा रहा है कि शुक्रवार रात चैनपुर थाना क्षेत्र के लंगड़ा मोड़ स्थित दो युवकों के घर में घुसकर अज्ञात अपराधियों ने गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया। इस ताबड़तोड़ फायरिंग में 18 वर्षीय राहिल अमन (पिता ललन खान) और 22 वर्षीय इमरान खान (पिता सलीम खान) घायल हो गए। दोनों को परिजनों ने आनन-फानन में स्वास्थ्य केंद्र चैनपुर में भर्ती कराया। जहां से सदर अस्पताल गुमला भेजा गया। दोनों की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने उनको रिम्स रेफर कर दिया है। एक युवक के हाथ में और दूसरे के कमर में गोली लगने की बात बताई जा रही है ।
अपराधी मौके से फरार
घर में घुसकर युवकों को गोली मारने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए। इधर परिजनों ने चैनपुर पुलिस को घटना की जानकारी दी । जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची चैनपुर की पुलिस जांच में जुट गई है। वहीं बताया जा रहा है कि इस घटना में शामिल एक अपराधी की पहचान हो चुकी है । जो बरवे नगर चैनपुर का रहने वाला है उसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस भी छापेमारी कर रही है ।
नक्सली घटना की आशंका
इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है। गोलीबारी की इस घटना के विषय में दबी जुबान में लोगों के बीच तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। कुछ लोगों का कहना है कि पुलिस मुखबिरी के आरोप में नक्सली संगठन के द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया है। हालांकि पुलिस द्वारा इसकी पुष्टि अभी तक नहीं की गयी है। फिलहाल पुलिस इस मामले पर कुछ भी कहने से बच रही है । उनका कहना है कि अनुसंधान के बाद ही पूरे मामले में कुछ भी कहा जा सकता है ।