RANCHI : पांचवी पास कर्ण ने ऑनलाइन ट्रेनिंग ली और फिर बन गया डिजिटल दुनिया का अपराधी। ये शातिर जामताड़ा का है जो साइबर अपराध की वारदातों को apk फाइल भेज कर लोगों को चूना लगाने का काम करता था। ऐसा ही एक मामला आईसीआईसीआई बैंक की तरफ से सीआईडी की साइबर सेल में दर्ज कराया गया था। जिसके बाद सीआईडी की टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को धर दबोचा।
जामताड़ा साइबर क्राइम का गढ़
देश में साइबर अपराधियों का गढ़ जामताड़ा को माना जाता है। यहां के साइबर अपराधी देश के कई बड़े सेलिब्रिटी और नेताओं को शिकार बना चुके है। जब से इनपर नकेल कसने का सिलसिला तेज हुआ तो इन्होंने अपना स्थाई पैटर्न को बदलना शुरू कर दिया। इस वजह लगातार खुलासे हो रहे है।
सीआईडी खंगाल रही इंटर स्टेट कनेक्शन
CID की टीम ने एक आरोपी कर्ण मंडला को दबोचा। एसपी एस कार्तिक ने बताया कि आरोपी के इंटर स्टेट कनेक्शन को भी खंगाला जा रहा है ताकि उसके द्वारा किए गए अपराध का पता चल सके। उन्होंने बताया कि ये अपराधी 5वीं पास है। इसने ऑनलाइन ट्रेनिंग के जरिए साइबर अपराध के गुर सीखे और लोगों को निशाना बना रहा है। साथ ही उन्होंने बताया कि अगर किसी के साथ ठगी होती है तो तुरंत 1930 पर कॉल कर जनकारी दे ताकि पैसों के हस्तांतरण को फ्रिज किया जा सके।