[TeamInsider]: पिछले दिनों किसानों की समस्या को देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खाद की उपलब्धता को लेकर कृषि विभाग के साथ समीक्षा बैठक की थी उसके बाद मुख्यमंत्री द्वारा केंद्र सरकार से खाद आपूर्ति को लेकर बातचीत भी हुई थी। जिसमें केंद्र नें भरोसा दिलाया था कि बिहार में खाद समस्या नहीं आएगी और केंद्र सरकार द्वारा खाद की आपूर्ति बढ़ा दी थी और कहा था कि भविष्य में आपूर्ति जारी रहेगी।
खबर है कि बिहार के सुपौल में खाद के लिए रात 12 बजे से ही किसान कतार में लग जा रहे हैं जिससे कतार में मारामारी की स्थिति पैदा होने लगी है। मंगलवार दोपहर करीब 1 बजे निर्मली शहर के थाना रोड से सटे जैन खाद बीज भंडार के सामने सीसीटीवी कैमरे के सामने लंबी कतार में खड़े किसान आपस में ही भीड़ गए और जमकर मारपीट हो गई।
काफी मशक्कत के बाद जैन खाद भंडार के संचालक सह खुदरा उर्वरक, बीज कीटनाशक दवा विक्रेता संघ सुपौल के जिलाध्यक्ष तरुण जैन के द्वारा ध्वनि विस्तारक यंत्र (माइकिंग) के जरिये समझा-बुझाकर शांत करवाया गया। इस बारे में जिलाध्यक्ष तरुण जैन ने बताया कि जिले में खाद की कोई कमी नहीं है, क्षमता के अनुसार आवंटन भी मिल रहा है, लेकिन किसानों के बीच भ्रम फैलया जा रहा है कि खाद की किल्लत हो जाएगी और उन्हें खाद नहीं मिल पाएगा, इसलिए रात 12 बजे से ही लोग कतार में खड़े हो जाते हैं और सुबह तक कतार में ही अपनी बारी आने का इंतजार करते हैं।