सुपौल जिले के किशनपुर थाना क्षेत्र के परसामाधो पंचायत के लक्ष्मीनिया गांव में शनिवार को रुपए के विवाद को लेकर मारपीट और फायरिंग का मामला सामने आया है। इस घटना में जेसीबी संचालक श्रीकांत राय ने आरोप लगाते हुए थाने में आवेदन दिया है। श्रीकांत राय का आरोप है कि जब वह अपने गोदाम में थे, तभी कुछ बदमाश हथियारों के साथ आए और उनके साथ मारपीट की, साथ ही उनके पैसे भी छीन लिए।
विवाद की शुरुआत
घटना के अनुसार, शनिवार दोपहर 12 बजे के आसपास नरहिया थाना क्षेत्र के झटकी गांव निवासी विनोद राय, विवेक राय, निर्मली थाना क्षेत्र के मझारी गांव निवासी शंभू राय, भपटियाही थाना क्षेत्र के झाझा गांव निवासी दिनेश यादव समेत पांच बदमाश हथियारों से लैस होकर श्रीकांत राय के गोदाम पर पहुंचे। बदमाशों ने पहले गाली-गलौज करते हुए श्रीकांत राय को धमकाया और विरोध करने पर विनोद राय ने पिस्तौल दिखाकर उन्हें थप्पड़ मारने शुरू कर दिए।
मारपीट और फायरिंग
विनोद राय ने अपने साथियों को श्रीकांत राय को जान से मारने और चिमनी में फेंकने का आदेश दिया। इस दौरान, विवेक राय और विनोद राय ने हवा में दो राउंड फायरिंग की, जिससे गांव में अफरातफरी मच गई और लोग डर गए। फायरिंग के साथ ही बदमाशों ने श्रीकांत राय से 50 हजार रुपए छीनने का आरोप भी लगाया। श्रीकांत राय का कहना है कि विवेक राय ने उनकी जेब से 50 हजार रुपए निकाल लिए, जबकि शंभू राय ने भी पैसे छीन लिए।
धमकी का मामला
बदमाशों ने श्रीकांत राय को धमकी दी कि यदि वह इस मामले में पुलिस में शिकायत करेंगे, तो वे पूरे परिवार को जान से मार डालेंगे। हालांकि, श्रीकांत राय ने हिम्मत दिखाते हुए मामले की सूचना किशनपुर थाना पुलिस को दी और उनकी शिकायत पर पुलिस ने घटनास्थल का दौरा कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस की कार्रवाई
किशनपुर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार राय ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है और सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, यह विवाद जेसीबी के काम के पैसों को लेकर हुआ था। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।