छपरा के तरैया थाना क्षेत्र माधोपुर में आपसी विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। जिसमें दोनों पक्षों से आधा दर्जन लोग घायल हो गए। जिसमें दो महिला भी शामिल है। इस संबंध में दोनों पक्षों से तरैया थाने में अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कराकर आठ लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। प्रथम पक्ष के रौशन आरा द्वारा दर्ज प्राथमिकी में सद्दाम हुसैन, सबरीन खातून, सहीदा खातून और इमरान को आरोपित किया गया है। पीड़िता का कहना है कि वह घर पर अकेली रहती है। उसी को लेकर आरोपीगन हमेशा उसके साथ मारपीट करते हैं और प्रताड़ित करते रहते हैं। उस दिन भी सद्दाम हुसैन ने मारपीट की।
दक्षिण भारत के लिए रेलवे ने लांच किया स्पेशल पैकेज, श्रद्धालु कर सकेगें तीर्थ स्थलों के दर्शन
वहीं दूसरे पक्ष के हुसैन सद्दाम द्वारा दर्ज प्राथमिकी में रौशन आरा, तमन्ना खातून, मुस्कान तथा हफीजुल खान, को आरोपित किया गया है। पीड़ित व्यक्ति का कहना है कि आरोपी जान मारने की नियत से उस पर लाठी-डंडे से हमला कर उसे जख्मी कर दिया। बीच-बचाव करने पहुंची उसकी पत्नी तो आरोपियों ने उसे भी मारपीट कर घायल कर दिया। इस दौरान आरोपी उसके 9 माह के बच्चे को भी मारा पीटा। इधर पुलिस मामले में दोनों पक्षों से प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।