गौनाहा प्रखंड के पार्क गौनाहा में सर्किल नाईट में मैच फाइनल मैच खेला गया। मनिटोला और गौनाहा बाजार की टीम में हुई फाइनल में मनिटोला की टीम बाजी मर गई। मैन ऑफ द मैच अंकित कुमार एवं मैन ऑफ द सिरिज अमन कुमार रहें। फाइनल मैच के मुख्य अतिथि प्रभारी अंचल अधिकारी दिपक कुमार ने शिल्ड देते हुए खिलाड़ियों का मनोबल बढा़या।
गौनाहा प्रखंड के पार्क गौनाहा में आयोजित सर्किल नाईट मैच का फाइनल मैच खेला गया। फाईनल मैच गौनाहा और मनिटोला के बीच खेला गया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मनिटोला की टीम ने निर्धारित 12ओवर में सात विकेट के नुकसान पर उन्नीस चौके लगाए। जीत के लिए बीस चौके का पीछा करते हुए गौनाहा बाजार की टीम तेरह चौके ही लगा पाई, और ऑल आउट हो गई। इस तरह मनिटोला की टीम ने छः चौके के अंतर से फाईनल जीतकर कप पर अपना कब्जा जमाया।
आपसी विवाद में दो पक्षों के बीच हुई जमकर मारपीट, दो महिला समेत आधा दर्जन लोग घायल
मैन ऑफ द मैच बने अंकित कुमार
मैन ऑफ द मैच अंकित कुमार एवं मैन ऑफ द सिरीज अमन कुमार रहें। एम्पायर की भूमिका में गुंजन कुमार,निर्भय कुमार,स्कोरर की भूमिका में राजा जायसवाल, कमेंटेटर की भूमिका में रंजन कुमार, कौशल कुमार, विकास कुमार रहें। फाइनल मैच के मुख्य अतिथि प्रभारी अंचल अधिकारी दिपक कुमार ने शिल्ड देते हुए खिलाड़ियों का मनोबल बढा़या। मौके पर उपस्थित स्वच्छता पर्यवेक्षक अमित कुमार उर्फ गुड्डू ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिभाओं की कमी नहीं है बस प्रतिभा को निखारने के लिए एक बेहतर प्लेटफॉर्म की जरूरत है। इसलिए ऐसे युवाओं की प्रतिभा जो निखारने के लिए हमेशा सभी लोगों को मिलकर प्रयास करना चाहिए। मौके पर शिक्षक अनुराग कुमार, अमन, सतीश, रंजन को प्रतियोगिता आयोजित करने हेतु सराहा गया।
मैच के दौरान दिपक कुमार, राकेश चौधरी, लालबाबु चौधरी, विकास कुमार, राजा श्राफ, अभय कुमार, बिरजू कुमार, गौतम दत्त, मुकेश कुमार, जुनैद आलम,प्रिंस कुमार, लक्की कुमार, चंदन कुमार, असीम पाल, नैतिक पाल, ईरशाद आलम, निलेश कुमार यादव, शब्बीर आलम, नयन कुमार, इमरान आलम, आदर्श कुमार, दिपक कुमार, अमर कुमार, रौशन कुमार आदि उपस्थित रहें।