पटना में ट्रैफिक नियमों को लेकर प्रशासन काफी सतर्क है। हेलमेट नहीं पहने पर ऑनलाइन चालान का प्रावधान था लेकिन अब गलत जगह पार्किंग करने पर भी ऑनलाइन चालान काटा जाएगा। इसकी सूचना ट्रैफिक प्रशासन द्वारा शनिवार को दी गई है। नो पार्किंग में पार्किंग करने पर पहली बार 500 के चालान काटे जाएंगे वहीं दूसरी बार से 1000 के चालान काटे जाएँगे। यह सोमवार यानि की 28 अगस्त से लागू किया जाएगा। नो पार्किंग एरिया में लगे वाहन का सीसीटीवी से फोटो खींचकर चालान भेजा जाएगा। इसके साथ ही ट्रैफिक जाम को लेकर भी एक नंबर 9470630615 जारी किया गया है। यह नंबर 24 घंटे चालू रहेगा। पटना में कहीं भी जाम लगने पर इस नम्बर पर कॉल करने पर तुरंत ट्रैफिक पुलिस आकर जाम को हटाएगी।
पुलिस ने किया मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन, घर में बनाया जा रहा था अवैध हथियार
विभिन्न जगहों पर बनाया गया है पार्किंग पॉइंट
पार्किंग को लेकर पटना ट्रैफिक एसपी पूरन कुमार झा ने बताया कि जहां पार्किंग एरिया है। वहीं वाहन लगाएं। जहां पार्किंग एरिया चिन्हित नहीं है, वहां पर लगे वाहनों का चालान काटा जाएगा। पटना के कई जगहों को पार्किंग पॉइंट बनाया गया है। जिनमें अशोक राजपथ, डाकबंगला चौराहे पर मारुति शोरूम के पास, पेसू और पीएचईडी कार्यालय के पास, पुल निर्माण निगम कार्यालय के पास, श्रीकृष्णपुरी पार्क के पास, ईको पार्क के पास गेट 2 और 3 के सामने, सहदेव महतो मार्ग, माउंट कार्मेल स्कूल से लेकर पटना वीमेंस कॉलेज तक, मौर्या कॉप्लेक्स, महाराजा कामेश्वर कांप्लेक्स के सामने, हड़ताली मोड़ से बोरिंग रोड चौराहा, महावीर मंदिर के सामने, ट्रक स्टैंड ट्रांसपोर्ट नगर 15, राजेन्द्र नगर ओवरब्रिज से सेंट्रल स्कूल तक, मुआ चौक से कुम्हरार टोली तक, एसबीआई कंकड़बाग और टेम्पू स्टैंड कंकड़बाग शामिल है।