JAMSHEDPUR : जमशेदपुर के सिदगोड़ा थाना अंतर्गत एग्रीको स्थित बिहार राज्य पथ परिवहन के बंद पड़े डिपो में बुधवार की सुबह अचानक आग लग गई जिससे अफरा- तफरी मच गयी। बता दें कि बिहार राज्य पथ परिवहन निगम का यह बस डिपो पिछले कई सालों से बंद है और वहां झाड़ियां उग आई हैं। कई गाड़ियां कबाड़ में तब्दील हो चुकी है। संभावना जताई जा रही है, कि झाड़ियों में आग लगने की वजह से डिपो में खड़े कुछ पुराने गाड़ियों में अचानक आग लग गई। उधर सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई। वैसे इसमें कितने का नुकसान हुआ है इसका आकलन फिलहाल नहीं किया जा सका है।
क्या कांग्रेस दिल्ली में नंबर 2 पार्टी बनेगी?… इन सीटों पर होगी जीत, पप्पू यादव ने गिना दिए नाम
दिल्ली में आज मतदान हो चुके हैं। कई एग्जिट पोल के नतीजे में भाजपा की सरकार बनती दिख रही है।...