पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां PMCH में आग लग गई। यह हादसा इमरजेंसी के ठीक सामने दवा के स्टोर रूम में आग लगी है। आग लगने से वहां अफरा-तफरी मच गया। मौके पर पहुंची दरकल कर्मी की टीम ने आग बुझाने में लगी हुई है।मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। पुलिस यह पता लगाने में जुट गयी है कि आग लगने का कारण क्या था।
बताया जा रहा है कि रास्ता संकीर्ण होने की वजह से जगह पर पानी की बौछार पूरी तरह नहीं पहुंच पा रही है, जिसकी वजह से जेसीबी मशीन की वजह से स्टोर रूम की बिल्डिंग को तोड़ा जा रहा है आगलगी की घटना के कारण चारों तरफ धुआं फैल गया है। फिलहाल घटना का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है कि लेकिन जांच के बाद ही सारी स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided