धनबाद : गर्मी की दस्तक होते ही कोयलांचल धनबाद में आग लगने की अनवरत सिलसिला जारी है। ताजा घटनाक्रम गोविंदपुर थाना क्षेत्र के बोरियों मोर में लगी आग। लाखों की संपत्ति जल कर बर्बाद हो गया । आग एक स्क्रैप गोडाउन में लगी है ।
आसपास के झाड़ियों में लगी आग
स्थानीय लोगों के अनुसार पहले आसपास के झाड़ियों में आग लगी थी। लेकिन गोडाउन स्टाफ एवं अन्य लोगों ने इस पर ध्यान नहीं दिया। जिसके बाद आग बढ़ते हुए कचरा गोडाउन को अपनी चपेट में ले लिया और देखते ही देखते भीषण आग लग गई। उक्त गोडाउन में कई ऑक्सीजन एवं एलपीजी सिलेंडर भी रखे हुए थे। जिसमें ब्लास्ट हुआ और आग ने भयावह रूप धारण कर लिया। आनन-फानन में लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय गोविंदपुर थाने को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने फायर ब्रिगेड को बुलाया एवं आग पर काबू पाने का प्रयास जारी है।
6 से अधिक दमकल वाहन आग को बुझाने में लगे
बता दे अब तक 6 से अधिक दमकल के वाहन आग को बुझाने में लगे हैं। आग से कितने का नुकसान हुआ है। इस पर गोडाउन संचालक का कोई बयान अब तक नहीं आया है। पुलिस भी मौके पर पहुंची हुई है और राहत कार्य में जुटी हुई है। राहत की बात यह है कि कोई व्यक्ति इस में हताहत नहीं हुआ है।