गर्मी शुरु होते ही अगलगी की घटनाएं लगातार होने लगती हैं। हर रोज कहीं न कहीं आग लगने की घटनाएं सामने आती रहती हैं। इसी कड़ी में राजधानी पटना में गैस लीक के कारण दानापुर थाना क्षेत्र के स्थित तीन मंजिला मकान में भीषण आग लग गई। इस अगलगी में लाखों के सामान जल कर खाक हो गया।
गैस लीक होने की वजह से लगी आग
दरअसल, दानापुर में आज सुबह एक घर में गैस सिलेंडर में लीक होने के कारण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग लगने से इलाके में अफरा तफरी का माहौल बन गया। जिसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी, सूचना पर पहुंची दानापुर पुलिस ने अग्निशमन को जानकारी दी। जिसके बाद अग्निशमन की टीम मौके पर पहुंच कर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
इस अगलगी में घर के काफी सामान जल कर खाक हो गए। इस घटना को लेकर घर मालिक सुनील साव का कहना हैं कि इस अगलगी में लगभग 2 लाख की संपत्ति जलकर राख हो गई।